- दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर खेती की जमीन की दलाली के पैसे वापसी करने के विवाद के चलते जानसठ थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर दो आरोपियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी जिससे युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने किसी तरह घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भोपा पर भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है घायल ने अपने चचेरे साले सहित दो आरोपियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
जानसठ थानाक्षेत्र के गांव पिमौडा निवासी सरवेज आलम पुत्र इनायत अली बुधवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चौधरी चरण सिंह मार्ग से होते हुए भोपा थानाक्षेत्र के गांव सीकरी जा रहा था। जैसे ही वह भोपा गंग नहर पुल से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तमंचाधारी दो युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली।
आरोप है कि आरोपी मोटरसाइकिल रुकवाते ही उसे खींचकर पास के खेत मे ले गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। और विरोध करने पर उसे गोली मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों के इरादे भाप कर सरवेज ने मौके से भागने का प्रयास किया तो एक आरोपी ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे वह सड़क के किनारे गिर पड़ा। युवक को गोली मारने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भाग निकले। घायल युवक ने आरोपियों के भागने के बाद किसी तरह मामले की सूचना भोपा लकड़ी की आढ़त पर काम करने वाले अपने रिश्तेदार महराज को दी।
जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी। दिनदहाडे युवक को गोली मारने की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वही सरेराह फायरिंग की घटना होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी देवव्रत वाजपेई व थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने घायल युवक से घटना की जानकारी ली है
जमीन की दलाली के रुपयों के विवाद में हुई घटना
सरेराह फायरिंग की घटना के बाद पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए गए जानसठ थाना क्षेत्र के पिमौडा निवासी घायल सरवेज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में हुई है लगभग पांच माह पूर्व उसने सीकरी में खेती करने के लिए 50 बीघा जमीन का सौदा किया था जिसमें सीकरी निवासी उसका एक चचेरा साला व उसका एक साथी जमीन की खरीद फरोख्त में शामिल थे। जमीन खरीदवाने की एवज में सरवेज ने दोनों को पच्चीस हजार रुपये दिए थे।
लगभग 2 माह पूर्व सरवेज का बजट खराब हो जाने के कारण वह उक्त जमीन नही खरीद पाया था और दोनों से उन्हें दिए गए पच्चीस हजार रुपये वापिस मांग रहा था जिसके चलते उसका उक्त दोनों आरोपियों से विवाद हो गया था सरवेज ने बताया कि बीते मंगलवार को उसे एक आरोपी जानसठ में मिला और उसने उसे बुधवार को पैसे लेने के लिए भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में बुलाया था। आरोप है कि जब वह सीकरी जा रहा था तो भोपा गंग नहर पुल से थोड़ा आगे चलने पर आरोपियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और भोपा से बेलड़ा के बीच उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।