नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन यानि शनिवार को साउथ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ने बॉलीवुड के खलनायक संजय दत की आगामी फिल्म लियो की पहली झलक साझा की है। दरअसल, बीते दिन संजय दत्त ने अपना का 64वां बर्थडे मनाया है। वहीं, एक्टर के जन्मदिन के मौके पर फिल्ममेकर ने उनके फैंस को फिल्म लियो की पहली झलक शेयर कर सरप्राइज किया है।
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से संजय दत्त तमिल में डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने 2022 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ साउथ सिनेमा में कदम रखा।
Meet #AntonyDas 🔥🔥
A small gift from all of us to you @duttsanjay sir! It was indeed a pleasure to work with you!🤜🤛#HappyBirthdaySanjayDutt ❤️#Leo 🔥🧊 pic.twitter.com/UuonlCF3Qa— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) July 29, 2023