Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

सैंट फ्रांसिस के निशानेबाजों ने मोदीनगर में जीते पांच पदक

  • मोदीनगर में आयोजित हुई थी ओन टारगेट शूटिंग चैम्पियनशिप

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: मोदीनगर में आयोजित प्रथम ओन टारगेट शूटिंग चैम्पियनशिप में शामली के सैंट फ्रांसिस स्कूल के निशानेबाजों ने पदक जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।

शामली के सैंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसीपल फादर जोस मैथ्यू ने बताया कि मोदीनगर में 28 से 31 जनवरी तक चली प्रथम ओन टारगेट शूटिंग चैंपियनशिप में शामली के सैंट फ्रांसिस स्कूल के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें एयर पिस्टल व्यक्तिगत वुमन स्पर्धा में वैष्णवी ने अंडर-12 में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।

व्यक्तिगत एयर पिस्टल मैन स्पर्धा में अभय तोमर ने अंडर-12 में रजत पदक प्राप्त किया। अंडर-12 व्यक्तिगत एयर पिस्टल मैन स्पर्धा में आरव कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। व्यक्तिगत एयर पिस्टल अंडर-14 मैन स्पर्धा में खेलते हुए अरनव सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। व्यक्तिगत एयर पिस्टल मैन स्पर्धा में सक्षम शर्मा ने अंडर-14 में कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल और जिलें का नाम रोशन किया।

सभी विजेता निशानेबाजों का स्कूल के प्रिंसीपल फादर जोस मैथ्यू थेक्केल ने बच्चों का उत्सावर्धन कर आगे और कड़ी मेहनत करने का आहान किया है। स्कूल में बच्चे सहित अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। स्वागतकर्ता में स्कूल शूटिंग कोच नदीम मंसूरी, पीटीआई अरबाज खान, स्कूल एएननो रमेश चंद्रा, सुधीर तोमर, रेशू सरोहा आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img