जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जिले के थाना सरसावा क्षेत्र अंतर्गत कौशिक विहार कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के कमरे में पड़े मिले। मृतकों में अमीन अशोक, उसकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। सभी के माथे पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची और घर को घेराबंदी कर सील कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार अमीन अशोक (40) और उसकी पत्नी अंजिता (37) के शव कमरे के फर्श पर पड़े थे, जबकि मां विद्यावती (70) और दोनों बेटे कार्तिक (16) व देव (13) बेड पर मिले। कमरे से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। सभी मृतकों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्यों की जानकारी ली और जांच को हर एंगल से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि अमीन अशोक अपने पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पर नियुक्त हुआ था और नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात था। उसका बेटा देव कस्बे के एमटीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है।
पुलिस इस मामले की जांच तीन प्रमुख एंगल पर कर रही है। पहला एंगल यह है कि अमीन ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली हो। इस दिशा में कर्ज, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू कलह या मानसिक दबाव जैसे पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। दूसरे एंगल में यह देखा जा रहा है कि परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और गुस्से में किसी ने फायरिंग की हो। तीसरे एंगल के तहत पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।



