Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च

  • चुनाव व सीएए के इफेक्ट की आशंका के चलते अलर्ट पर अफसर
  • एसपी सिटी के नेतृत्व में निकाली गए मार्च में सर्किल के सभी थानों का फोर्स रहा शामिल
  • चुनाव के मुद्देनजर बूथ केंद्रों के सुरक्षा इंतजामों को भी गया परखा, सीसीटीवी की करायी गयी जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोकसभा चुनाव और सीएए के साइड इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए तथा खुफिया एजेन्सियों के इनपुट के मद्देनजर गुरुवार को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान हथियारों से लैस पुलिस बल के जवान भारी संख्या में शामिल रहे। सर्किल के सभी थानों का पुलिस फोर्स व थाना प्रभारी भी इसका हिस्सा रहे।

वहीं, दूसरी ओर कोतवाली सर्किल के थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर संबंधित थाना स्तर पर किए गए सुरक्षा उपायो का भी जायजा लिया गया। एसपी सिटी तमाम मतदान केंद्रों पर गए वहां मतदान के दौरान जो भी सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिए वो किस प्रकार के किए गए हैं इन तमाम व्यवस्थाओं की उन्होंने जांच की। जहां भी जो कुछ कमियां मिली उन्हें दुरुस्त करेन का निर्देश भी उन्होंने सीओ व थानेदारों को दिया।

उन्होंने सबसे ज्यादा जोर इस प्रकार के इंतजामों की व्यवस्था पर दिया जिससे सब पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान कोई बगैर अनुमति के घुस न सके इसके लिए दरवाजे व दीवारों सही कराए जाने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए एक ही दरवाजा होना चाहिए।

up police

अलर्ट मोड की हिदायत

चुनाव व सीएए को लेकर एडीजी ने जोन के तमाम अफसरों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है। साथ ही लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा है। इलाके की शांति समितियों को सक्रिय करने साथ ही यह भी समझाने को कहा गया है कि लोगों को सीएए के बारे में समझाए। उन्हें बताए कि इसको लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न मन में पाली जाए। यह कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है।

सोशल मीडिया पर नजर

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। लोगों से भी कहा गया है कि जो भी सोशल मीडिया पर भ्रडाऊ पोस्ट डालता है उसको आगे ना फार्वड करें। ऐसे तत्वों के बारे में तत्काल संबंधित थाने को भी जानकारी दी जाए।

इन इलाकों से गुजरा फ्लैग मार्च

शहर के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र अलावा जिन इलाकों से फ्लैग मार्च गुजरा उनमें हापुड स्टैंड से शुरू होकर, गोला कुंआ, अहमद रोड, प्रहलाद नगर, लिसाड़ीगेट, पिलोखड़ी रोड, कांच का पुल, अहमद नगर, लखीपुरा, श्याम नगर होते हुए हापुड स्टैंड पर पहुंचकर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च का रूट खासतौर वे वो इलाके रखे गए जहां सीएए को लेकर हुए उपद्रव के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। उल्लेखनीय है कि सीएए को लेकर हुुई हिंसा में गोली लगने से छह की मौत हुई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img