- एएसपी ने अर्द्धसैनिक बल के साथ गांवों में किया निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और अर्द्धसैनिक बल ने फ्लेग मार्च किया। अधिकारियों ने कस्बे के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल एवं अर्द्धसैनिक बल के साथ गुरुवार को क्षेत्र के संवेदनशील गांवों गंगेरु, खेड़ा कुरतान, गढ़ी दौलत, इस्सोपुरटील, गढ़ी रामकौर, असदपुर जिडाना, हाजीपुर दुगड्ढा सहित कस्बे में फ्लैग मार्च किया।
अधिकारियों ने जिस मतदान केन्द्र पर अधिक बूथ है उस मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कांधला कस्बे के चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लगे बूथों का भी निरीक्षण किया।
पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के लोगों से विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की है। किसी भी तरह की कोई झूठी अफवाह ना फैलाये, किसी के भी प्रलोबन एवं बहकावे में नहीं आकर निर्भीक होकर अपना मतदान करने की अपील की।
अधिकारियों ने कस्बे के लोगों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से किसी भी तरह की कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की भी अपील की।
क्षेत्र में भाईचारा एवं शांति के साथ मतदान कराकर सभ्यता का परिचय दे एवं बढते कोरोना को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का भी पालन करे।