Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

दो बहनों का अपहरण कर जबरन निकाह कराने में चार गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: तीन माह पूर्व क्षेत्र के गांव फतेहपुर से जबरन घर से उठाकर दो युवतियों के निकाह कराने के मामले मे फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

रविवार की सुबह तीन माह पूर्व क्षेत्र के गांव फतहपुर से दो युवतियों का रात्रि में घर से अपहरण कर जबरन निकाह कराने के मामले मे फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सब इंस्पेक्टर सोमप्रकाश ने एक सूचना पर पुलिस टीम के साथ हारुन पुत्र अलीशेर, सलमान पुत्र अख्तर, हनीफ पुत्र अलीहसन, अब्बास उर्फ बासा पुत्र यामीन को गांव वेदखेडी के जंगल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया युवतियों के जबरन निकाह के मामले मे फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है।

ये था मामला

गांव फतहपुर निवासी महिला शमशीदा ने अपने पति हनीफ के अलावा शमशाद, सलमान, हारुण, नवाब, अफसरुन, लाला उर्फ मुस्तकीम, अब्बास उर्फ बासा, इमरान उर्फ मानू, सद्दाम सहित दस लोगों के खिलाफ अपनी दो पुत्रियों नजमा का सद्दाम व सलमाना का अफसरुन के साथ जबरन आधी रात को घर से उठाकर निकाह करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवतियों को आरोपियों के घर से बरामद किया था लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी बेखोफ गांव में खुले घूम रहे थे और गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसकी शिकायत पीड़ित युवतियों की मां ने पुलिस अधीक्षक से की थी। लेकिन पुलिस ने अपना पल्ला झाडने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार ना करके मामले मे एनसीआर दर्ज की गयी थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img