- टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर,
- लाइफ सपोर्ट पर रखे गए
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर है जो पिछले महीने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जा रहा है उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वह गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं।
After testing positive for Covid-19 in July, Chetan Chauhan's health worsened this morning as he developed multiple-organ failure and has been put on life-support system.https://t.co/7h2kp7VsPx
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 15, 2020
दरअसल बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया।
डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘सुबह चेतन जी की किडनी ने काम करना बंद कर दिया और फिर कई अंगों ने। वह लाइफ सपोर्ट पर हैं। हम दुआ कर रहे हैं कि यह जंग वह जीत जाए।’
भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे। वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।