Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनागल में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

नागल में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

- Advertisement -
  • बाइक सवार पति-पत्नी को वाहन ने मारी टक्कर
  • एक और दंपति खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल से मारी टक्कर

जनवाणी संवाददाता |

नागल: थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। पहला हादसा स्टेट हाईवे पर हुआ। बलियाखेड़ी पुलिस के निकट वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति ने दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा नागल-सहारनपुर हाईवे बाईपास पर हुआ। यहां भी मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति खड़े ट्रक में टकरा गए। दोनों की अकाल मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गुरुवार का दिन नागल थाना क्षेत्र के लिए अशुभ साबित हुआ। स्टेट हाईवे-59 पर बलियाखेड़ी पुल के निकट बडूली चौराहे पर अज्ञात वाहन की बाइक सवार दम्पति को टक्कर लग गई। दोनों सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गए। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि चिन्टू पुत्र नैन सिंह निवासी अम्बेहटा शेख थाना बड़गांव देवबंद व नीशू पुत्री बाबूराम निवासी हलालपुर थाना चिलकाना के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे कि पीछे से अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उछलकर नीशू पुल के नीचे गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही तत्काल मौत हो गई।

जबकि चिंटू को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है, मृतकों के पास से मिले पहचान पत्रों से उनकी शिनाख्त हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि उनके परिजनों के पहुंचने पर तहरीर मिलने के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा हादसा नागल-सहारनपुर बाईपास हाईवे पर हुआ। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि छुटमलपुर की ओर से यमुनानगर बाईपास पर अरुण कुमार पुत्र नरेश निवासी याहियापुर थाना ननौता जनपद सहारनपुर अपनी पत्नी विद्या के साथ वापस लौट रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित खड़े हुए बजरी के ट्रक के नीचे घुस गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पतिृपत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से मोटरसाइकिल व घायलों को बाहर निकाला लेकिन जब तक वह दम तोड़ चुके थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments