जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: कुम्भ नगरी में इस समय कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए जा रहे हैं। पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है, इस मौके पर आचार्य कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मैंने टीका लगवा लिया है यह बहुत सुरक्षित है।
उन्होंने कहाँ जैसे कि सभी को ज्ञात है कि कोरोना काल चल रहा है और इस समय हम तीसरे फेस का सामना कर रहे हैं। जिसका भी नंबर आए वह जरूर वैक्सीन का टीका लगवाए, कोरोना वैक्सीन का टीका आपके और आपके परिवार के लिए बहुत सुरक्षित है।