Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

‘Jolly LLB 3’ का मजेदार टीज़र रिलीज़, पहली बार साथ नजर आए अक्षय कुमार और अरशद वारसी

फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है – ‘जॉली एलएलबी 3’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार मजा दोगुना नहीं बल्कि तीन गुना होने वाला है, क्योंकि एक ही फिल्म में दोनों जॉली – अरशद वारसी और अक्षय कुमार – एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

क्या है ट्रेलर में?

1 मिनट 30 सेकंड का यह टीज़र न केवल कानूनी लड़ाई की झलक देता है, बल्कि हास्य, ड्रामा और सटायर से भरपूर है। टीज़र की शुरुआत होती है जगदीश त्यागी उर्फ जॉली फ्रॉम मेरठ (अरशद वारसी) के नाम की पुकार से। फिर दिखते हैं वही पुराने अंदाज में स्कूटर पर सवार होकर कोर्ट पहुंचते हुए। कुछ ही देर बाद एंट्री होती है सौरभ शुक्ला की, जो एक बार फिर जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे।

इसके बाद आती है जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली फ्रॉम लखनऊ (अक्षय कुमार) की दमदार एंट्री, और यहीं से शुरू होता है कोर्टरूम में ह्यूमर और तर्कों की भिड़ंत। टीज़र में फिल्म की कहानी की हल्की सी झलक मिलती है, लेकिन अंदाज़ा साफ है कि इस बार दिमागी खेल, कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगेगा।

कब रिलीज होगी फिल्म?

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फैंस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही उत्साहित थे और टीज़र ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है।

फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त

‘जॉली एलएलबी 3’ इस सफल फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।

पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया था।

दूसरी फिल्म 2017 में आई, जिसमें अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया था।

अब तीसरी फिल्म में दोनों को एकसाथ स्क्रीन शेयर करते देखना दर्शकों के लिए एक ड्रीम सिचुएशन बन चुका है।

क्यों है ये फिल्म खास?

पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने

पुराने किरदारों की वापसी

कोर्टरूम ड्रामा में कॉमेडी का तगड़ा डोज़

आठ साल बाद फ्रेंचाइज़ी की वापसी

अब देखना ये होगा कि जब दोनों जॉली एक ही कोर्ट में भिड़ेंगे, तो इंसाफ का पलड़ा किस ओर झुकेगा – मेरठ का जॉली या लखनऊ का जॉली?

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img