‘गदर एक प्रेमकथा’ (2001) जैसी ब्लॉक बस्टर बनाने वाले फिल्म मेकर अनिल शर्मा इन दिनों उसी फिल्म की स्टार कास्ट सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उसका सीक्वल ‘गदर 2’ बना रहे हैं। ‘गदर एक प्रेमकथा’ में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह और अमीषा पटेल ने उसकी प्रेमिका और बाद में बीवी बनी पाकिस्तानी लड़की सकीना के यादगार किरदार निभाया था। इस बार फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी जबकि इसका पहला भाग भारत-पाकिस्तान विभाजन पर बेस्ड था। ऐसे में स्वाभाविक है कि ‘गदर 2’ के जरिये अनिल शर्मा ने 24 साल की छलांग लगाई है। ऐसे में फिल्म की कहानी क्या होगी, यह हर किसी के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। गदर के पहले भाग में तारा सिंह अपनी बीवी सकीना को सकुशल पाकिस्तान से भारत लेकर आए थे। सूत्रों के अनुसार इस बार एक घटनाक्र म में तारा सिंह के बेटे जीते किसी वजह से पाकिस्तान के चंगुल में फंस जाते हैं और उसे सकुशल भारत वापस लाने की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी।