Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

युवती की हत्या कर शव नीलकंठ पैदल मार्ग पर फेंका

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को नीलकंठ पैदल मार्ग पर फेंक दिया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर धांधला पानी से पुलिया खेत के लिए जाने वाले रास्ते पर एक युवती का शव मिलने की सूचना सोमवार की सुबह पुलिस को मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि युवती का शव झाड़ियां से बरामद हुआ है, उसकी पहचान नहीं हो पाई।

घटनास्थल और शव की जांच पड़ताल की तो इस युवती के गले में फंदा मिला। प्रथम दृष्टया इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। शव की पहचान नहीं हो पाई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। शव को पहचान के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img