Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsवक्फ संपत्तियों में घोटाले पर एक्शन लेगी सरकार

वक्फ संपत्तियों में घोटाले पर एक्शन लेगी सरकार

- Advertisement -
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन मेरठ पहुंचे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वक्फ संपत्तियों में यदि कोई भी व्यक्ति या भू-माफिया घोटाला करता है, तो उसके खिलाफ सरकार एक्शन लेगी। वक्फ काउंसिल भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह कहना है केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की वित्तीय एवं प्लानिंग कमेटी के चेयरपर्सन एवं वक्फ काउंसिल के सदस्य रईस खान पठान का। वह बुधवार को सदर स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

राज्यसभा में वक्फ संपत्तियों, वक्फ कानून और वक्फ बोर्ड को लेकर चल रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि संसद की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलती है और उसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी एक सदस्य द्वारा वक्फ संपत्तियों का मुद्दा उठाने का मतलब यह नहीं है कि वक्फ का वजूद खत्म हो होने जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए।

इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे होंगे तो सरकार सीधा एक्शन लेगी और वक्फ काउंसिल भी इसमें कार्रवाई करेगी। मदरसों के खिलाफ सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकार का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास शिकायतें आती है तभी सरकार इस तरह की कार्रवाई करती है।

क्या वक्फ बोर्ड और भू माफियाओं के बीच तालमेल रहता है। इस पर उन्होंने कहा कि इसकी ज़रा भी गुंजाइश नहीं है। इससे पूर्व मदरसे के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह आने वाली 26 जनवरी का जश्न बड़े स्तर पर मनाएं। इस दौरान मदरसे के मोहतमिम मौलाना मशुद्दुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी, आलमी अमन कमेटी के जाहिद हुसैन और मास्टर शेख मुकर्रम भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments