Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

डेंगू को लेकर दिशा-निर्देश, फुल शर्ट पहनकर स्कूल आए छात्र

  • डीआईओएस ने सभी स्कूलों को जारी किए निर्देश
  • प्रार्थना सभा के दौरान संचारी रोग की दी जाए अहम् जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शासन की ओर से सभी विद्यालयों को डेंगू को लेकर निर्देश जारी किए है। जिसमें सभी छात्रों को फुल कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है। साथ ही स्कूल परिसर की साफ-सफाई करने के साथ-साथ संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए भी कहा गया है। प्रदेश में तेजी से डेंगू का मामले बढ़ रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू व तेज बुखार के केस बढ़ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते हाईकोर्ट भी दखल दे चुका है। इसी क्रम में अब यूपी शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी विद्यालयों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

बच्चे फुल ड्रेस में स्कूल आए

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी के शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव की ओर से पत्र लिखकर प्रदेश के सभी विद्यालयों को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को पूरी बाजू की शर्ट व फुल पैंट पहनकर स्कूल आने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रार्थना के दौरान बच्चों को संचारी रोग व उससे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देने के लिये स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

इसके लिए गांव में जन जागरूकता रैलियां भी निकालने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही स्कूल परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई, स्कूल व उसके आस-पड़ोस में कही जल भराव ना हो, स्कूल के हैंडपंप व नलों की रोजाना साफ-सफाई करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाए।

जारी निर्देश के अनुसार स्कूल परिसर को साफ-सुथरा व आसपास की झाड़ियों को काट दिया जाए। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि पत्र की जानकारी सभी स्कूलों को दे दी गई है ताकि वह अपने यहां साफ-सफाई का ध्यान रख सकें।

राहत: डेंगू का नहीं मिला मरीज, एक्टिव केस चार

बुधवार को जिले में डेंगू का एक भी मरीज सामनें नहीं आया जो राहत की बात हैं। इस समय डेंगू के मरीजों की संख्या भी चार रह गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार जिलें अबतक मिले कुल डेंगू केसों की संख्या 213 रही हैं। इनमें से 209 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि इस समय कुल बचे डेंगू के एक्टिव केसों की संख्या चार रह गई हैं।

इनमें से दो मरीजों का इलाज अस्पताल में जबकि दो का ही उनके घरों पर जारी हैं। वहीं जिले को कोरोना मुक्त हुए छठा दिन हैं। पूरे जिले से कोरोना के कुल 567 सैंपल जांच के लिए पहुंचे, जबकि 537 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img