जनवाणी संवाददाता |
जलीपुर: सब्दलपुर तेली निवासी अनिकेत, सुशील, आदि युवक शनिवार की सुबह लगभग छह बजे दौड़ लगा रहे थे। उनकी नजर रास्ता पार कर रहे गुलदार पर पड़ी उन युवकों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गुलदार ने गन्ने के खेत में छलांग लगा दी। युवक डर कर अपने घर वापस हो गए। रास्ते में जो भी किसान जंगल को जा रहा था।
उसको गुलदार देखे जाने की खबर बता रहे थे और किसानों से अपने खेत पर हाथ में डंडा व टोली बनाकर जाने के लिए कह रहे थे। ग्रामीणों ने विभाग अधिकारियों से गुलदार को पकड़ कर वन में छुड़वाने की अपील की है।