जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: नगर के मौहल्ला खेड़ा निवासी सरदार हरजीत सिंह की पुत्री गुरप्रीत कौर यूक्रेन में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। गुरप्रीत ने बताया की वह तीन माह पूर्व ही यूक्रेन पहुंची थी। युद्ध शुरू होने के बाद वह 15 घण्टे की ट्रेन यात्रा कर अपनी यूनिर्वसिटी से कीव एयरपोर्ट पहुंची लेकिन तब तक ऐयरपोर्ट सील हो चुका था।
गुरप्रीत ने बताया कि उसने किसी तरह भारतीय दूतावास से सम्पर्क साध कर वापस वतन भेजने की गुहार की। सूचना पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एक स्कूल में उनके ग्रुप के ठहरने की व्यवस्था की। जहां वे चार दिन तक रुके।
छात्रा ने बताया कि स्कूल में गुजारे चार दिन जीवन में कभी नही भूल सकती। पूरे दिन रात रह रह कर बम धमाकों की आवाज से पूरा स्कूल दहल जाता था।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1