- क्षेत्र में जगह-जगह किया गया हवन, उसके बाद भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: आज यानि रविवार को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा और इससे पूर्व शनिवार को नगर के सिसाना रोड स्थित हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद भंडारा कर प्रसाद वितरित किया। वहीं बड़ौत में दिल्ली बस स्टैंड के पास भी भंडारा कर प्रसाद वितरति किया।
नगर के सिसाना रोड स्थित भूमिया एवं शिव मंदिर के पास भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर रखी है और रविवार को इनका विसर्जन किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को पंडित रामचंद्र शास्त्री, विक्रम शास्त्री, राकेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ हवन कराया और यजमान कुलदीप भारद्वाज पत्नी सरिता भारद्वाज रहे।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते है और उनकी सच्चे मन से पूजा अर्चना करनी चाहिए। उसके बाद वहां भंडारा किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर ब्रजमोहन, शिखर, शिवम, टीटू, सुभाष, सौराज, अंकुर, नीरज, पंकज, रोहित, विशाल, देवेश आदि मौजूद रहे। वहीं बड़ौत के दिल्ली बस स्टैंड के निकट महावीर मित्र मंडल के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रिंस जैन भारतीय व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया।
महावीर मित्र मंडल के प्रधान गुड्डू गुप्ता ने पिछले नौ दिन से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर रखी है और आज बैंडबाजों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर दीपक पांचाल, समाज सेवी विशाल कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।