Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी में जुमे की नमाज पर मस्जिदों के बाहर भारी फोर्स तैनात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जुमे की नमाज को लेकर पश्चिमी यूपी में पुलिस सतर्क है। वहीं सहारनपुर में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को दिशा-निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सहारनपुर में घंटाघर पर 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पिछले सप्ताह भी पुलिस ने जामा मस्जिद सहित संवदेनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई थी।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि शुक्रवार यानी आज जुमे की नमाज को लेकर जनपद भर में पुलिस सतर्क है। पिछले शुक्रवार की तरह सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। महानगर में चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद के आसपास आरएएफ, पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा है।

इसके अलावा देवबंद सहित अनेक देहात क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। किसी ने अगर माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

जुमे की नमाज के मद्देनजर फिर से अलर्ट किया गया है। एडीजी राजीव सभरवाल ने मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जिलों के पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं। मेरठ में आरएएफ के साथ एसएसपी ने गुरुवार शाम को फ्लैग मार्च भी किया।

भाजपा प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पिछले दिनों जुमे की नमाज के दौरान कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद सहित कई जिलों में बवाल हुआ था। इसी के चलते इस बार भी जुमे पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। गुरुवार को हापुड़ रोड, हापुड़ अड्डा, भूमिया पुल, कोतवाली, देहली गेट, इमलियान, बुढ़ाना गेट, घंटाघर, एल-ब्लाक शास्त्रीनगर सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई विवादित पोस्ट या टिप्पणी से शांति व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी। सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। आरएएफ के साथ-साथ पीएसी भी लगाई गई है। वहीं संबंधित थाने की पुलिस और सर्किल के सीओ भी मौजूद हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img