जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को इस्राइल और हिजबुल्ला के युद्ध के बीच एक ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है। बताया जा रहा है कि, हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला मारा गया है। इस खबर की पुष्टि इस्राइली सेना ने की है। इस्राइल की सेना आईडीएफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘हसन नसरल्ला’ अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा’।
इस्राइली सेना की ओर से बयान जारी
बता दें कि इस्राइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। अब इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उनके हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख अली काराकी कई अन्य कमांडर्स के साथ मारा गया है।