- बार-बार लिखित शिकायत के बाद भी नहीं सुन रहे बिजली विभाग
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: कासमपुर में सैकड़ों घरों की छत को छूकर हाइटेंशन लाइन की तार गुजर रही हैं। जिनकी हालत काफी जर्जर है। जिसके कारण पिछले कुछ वर्षों में कई मौतें हो चुकी हैं। कासमपुर के लोग तीन अप्रैल 2009 को आज तक भुला नहीं पाए हैं। नंदपुरी व कासमपुर के रहने वाले एक ही परिवार के राजेश उर्फ कोकी तथा उसकी साली पूजा की इन हाइटेंशन तारों से टच होने से मौके पर मौत हो गई थी।
कई लोग एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस चुके हैं। काम करते वक्त कासमपुर में एक मजदूर की मौत इन तारों की चपेट में आने से हो गई थी। नंदपुरी में छत पर ट्यूशन पढ़ा रही अध्यापिका सहित 11 बच्चों के ऊपर हाइटेंशन टूट कर गिरने से बाल-बाल बचे थे। इन हादसों का सिलसिला निरंतर चल रहा है। जिसके कारण कासमपुर के निवासी इन हाइटेंशन तारों से भयभीत हैं।
भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया कि एचटी लाइन की शिकायत निवर्तमान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कंकरखेड़ा एसडीओ बिजली विभाग तथा एक्सईएन को लिखित शिकायत की जा चुकी है। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कई बार क्षेत्र का दौरा कर जांच की। जिसमें पाया कि एचटी लाइन की हालत जर्जर है।
एचटी लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कंकरखेड़ा एसडीओ अभिषेक कुशवाहा को ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु उनके उदासीन रवैया के कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसकी शिकायत शीघ्र ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर से मुलाकात कर की जाएगी।
शिकायत करने वालों में भाजपा नेता संजीव मंगवाना, कासमपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोधी, पिंटू सिंह, हंसराज, गुंजन, महेश लोधी, शक्ति सोनकर, दीपक चौधरी, हर्ष बैटरी, श्यामसुंदर गोयल, मोहनलाल कर्दम और इंद्रसेन आदि थे।