जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त अपनी गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं, उनका उपचार भी चल रहा है। कैंसर का पता चलने के बाद हिना ने अपना सिर मुंडवा लिया था। जिसकी उन्होंने फोटो भी शेयर की थी। हालांकि, किसी भी इवेंट के लिए वह विग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इस बार वह इवेंट में बिना विग के नजर आई। जिसमें हिना बेहद खुबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत
दरअसलस, हिना खान ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। फिर पूछा, ‘कैसी लग रही हूं मैं? अभी मेरे इतने-इतने ही बाल आए हैं’। इस पर पैपराजी ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया और कहा, ‘बहुत सुंदर लग रही हैं आप, नेचुरल ब्यूटी’।
यूजर्स कैसी दे रहे प्रतिक्रिया?
यूजर्स और फैंस भी हिना खान के लुक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत हिम्मत वाली हो, तभी तो आपको शेर खान कहते हैं हम’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुश्किलों में भी इस तरह मुस्कुराने का हुनर आपके पास है। यह सीखने वाली बात है’। एक यूजर ने लिखा, ‘यहां तक इस अंदाज में आने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए’।