Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliहोली पर माहौल खराब करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

होली पर माहौल खराब करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

- Advertisement -
  • होलिका दहन स्थलों पर लगाई जाएगी पुलिस ड्यूटी

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: होली के त्यौहार के मद्देनजर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली में गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को होली का पर्व आपस में मिलजुल कर भाईचारे से मनाने की अपील की। होली पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

सोमवार को कैराना कोतवाली परिसर में एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे एसडीएम ने कहा कि होली का त्यौहार 17 व 18 मार्च को मनाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की हैं कि वें होली के त्यौहार को सौहार्द से मनाएं।

दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखें। क्षेत्र में जितने भी होलिका स्थल हैं। उन पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व समय से पूर्व होलिका में आग न लगा दें। यदि कोई भी ऐसी करता मिले तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें। उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

एसडीएम ने व्यापारियो, ग्राम प्रधानों व सभासदों को भी होली पर्व अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्द से मनवाएं जाने की अपील की हैं। होली त्यौहार पर बिजली पानी व साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रहेंगी। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने कहा कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।

माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएंगी। इस दौरान ग्राम प्रधान आरिफ, रविंद्र, सरवर, युसूफ, असलम, सभासद इसराइल कुरेशी, दानिश, राशिद उर्फ पोती, महबूब चौधरी, शाहिद हसन, तौसीफ, व्यापारी अरुण सिंघल, संजू वर्मा व अभिषेक आदि मौजूद रहें।

नमाज के दौरान मस्जिदों पर रहेगा पुलिस का पहरा

एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि होली जुमे के दिन पड़ रही है। जिसके चलते जुमे की नमाज के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान विचार-विमर्श के बाद नमाज के दौरान मस्जिदों एवं आसपास पुलिस तैनात किए जाने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments