Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

UP News: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, कार पुलिया से टकराकर पलटी, आग में झुलसकर 5 की मौत, 1 गंभीर

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी\बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। हादसा जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई।

शादी से लौट रहे थे दिल्ली

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा और खैरपुर बल्ली निवासी थे। वे बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। कार में सवार लोगों की पहचान मोमिना, तनवीज अहमद, निदा उर्फ जेवा, जुबेर अली और दो वर्षीय मासूम जैनुल के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घायल युवती गुलनाज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का कारण बना ड्राइवर को झपकी आना

पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई, जिससे अंदर सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम

एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुबह 5:50 बजे जहांगीराबाद पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img