जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लोनी में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। ज्ञात हुआ है कि यहां एक घर में आग लग गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं,दो लोग झुलस गए हैं। इस खबर को सुन परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दम घुटने और झुलसने से तीन बच्चे और महिला की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक,लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में यह घटना हुई। रविवार सुबह करीब सात बजे पीआरवी थाना लोनी को सूचना मिली कि एक घर में आग लग गई है। जब घर में आग लगी, उस वक्त घर में आठ लोग थे। दम घुटने और झुलसने से तीन बच्चे और महिला की मौत हो गई।
दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया
जबकि बच्चे और एक महिला को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है।
बताया जा रहा है कि आग काफी भीषण थी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद मकान की दीवार तोड़कर मकान के अंदर फंसी एक महिला और तीन बच्चे को निकाला गया।