Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

गोवंशों के अवशेष मिलने पर घंटों बवाल

  • आक्रोश: जानीकलां का जंगल बना मिनी कमेला, 15 दिन से हो रही गोकशी की घटनाएं

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: जानीकलां के जंगल में दो दर्जन गोवंशों की हत्या कर दी। गोवंश के अवशेष गन्ने, बाजरा व ज्वार के खेत में पड़े मिले। इसके बाद हिन्दू संगठनों के लोग भड़क गए। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धरना चार घंटे तक चला। आक्रोशित हिन्दू संगठनों व ग्रामीणों ने थाना प्रभारी निरीक्षक व दारोगा को 24 घंटे के अंदर निलंबित करने के आश्वासन के बाद ही धरना खत्म किया।

जानीकलां निवासी ओमपाल ईख बांधने का काम करता है। रविवार सुबह वह साथियों के साथ ईख की बंधाई कर था। ओमपाल जैसे ही तनसीर के खेत में घुसा तो गोवंशों के बड़ी मात्रा में अवशेष पडेÞ हुए है। ओमपाल व उसके साथियों ने गांव में पहुंचकर इसकी सूचना दी। गन्ने व बाजरे के खेत में भी दर्जनभर गोवंशों के अवशेष व खाले सुखी हुई मिली।

यही नहीं, बाशल बाबा के खेत में भी पेड़ों के नीचे बड़ी संख्या में गोवंशों के अवशेष बरामद हुए। यह देखकर ग्रामीण भड़क गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिन्दू संगठनों के नेता व सदस्य मौके पर पहुंच गये। सूचना पर थाना पुलिस जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और वहां मिले अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबाने का प्रयास करने लगी। हिन्दू संगठनों के नेताओं ने पुलिस का भारी विरोध कर दिया तथा जंगल में ही ग्रामीण और हिन्दू संगठन के लोग धरना देकर बैठ गए।

03 4

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बात जब बढ़ी तो इसके बाद सीओ सरधना आरपी शाही प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। देखते ही देखते हंगामा बढ़ता चला गया। इसी बीच बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल, राहुल तेवतिया, सुशील आडवाणी, मनु त्यागी जिला संयोजक, अर्चित जिंदल, अमन धौलड़ी, कपिल गुर्जर, प्रिंस भारद्वाज, सचिन प्रजापति, सचिन गेझा, मोहित सिंघल आदि नेता मौके पर पहुंच गए और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा व दारोगा को निलंबित करने की मांग की।

सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि उनकी इस संबंध में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व एसपी देहात केशव कुमार से बात हुई है। 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी व दारोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी जायेगी। सीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के खिलाफ बवाल चला। सीओ को छोड़ दे तो कोई भी बड़ा अधिकारी आक्रोश की वजह जानने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे।

फिर हुई गोकशी की घटना हिंदू संगठनों का हंगामा

सरूरपुर: क्षेत्र में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को कक्केपुर गांव में खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। गोवंश के अवशेष मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

गोवंश कि घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर बजरंग कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भूनी-कक्केपुर संपर्क मार्ग पर बैठ गए और हंगामा किया। बाद में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची अवशेषों को कब्जे लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात गोकशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही गोकशी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img