Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदिन में उमस, शाम को बूंदाबांदी

दिन में उमस, शाम को बूंदाबांदी

- Advertisement -
  • अगस्त में भी उमस भरी गर्मी से नहीं मिल रही राहत
  • गर्मी में परेशान, आसमान पर बादल, आज से राहत के आसार

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: गर्मी में लोग परेशान है और आसमान पर बादल छाए हुआ, लेकिन बारिश नहीं होने से दिन गर्म हुआ है। रात में भी गर्मी का असर कम नहीं है। आज से मौसम के बदलने के आसार है और कुछ राहत मिल सकती है। जुलाई माह में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब अगस्त की शुरुआत में पड़ रही गर्मी परेशान कर रही है। गर्मी में हो रही बढ़ोतरी के चलते उमस से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।

पिछले तीन चार दिन से तापमान के बढ़ने के साथ गर्मी ने दिनभर परेशान किया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 80 और न्यूनतम 68 दर्ज की गई।

03 2

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि सात अगस्त तक वेस्ट यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं। अभी बारिश गायब नहीं हुई है, अगस्त में आगे भी अच्छी बारिश के आसार है। जुलाई माह में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है और अगस्त में भी 100 मिमी से ज्यादा बारिश होने के आसार है।

प्रदूषण में धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी

बारिश रुकने के बाद अब प्रदूषण में भी थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है। धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी के बीच बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 86, बागपत में 80, गाजियाबाद में 100, मुजफ्फरनगर में 87, पल्लवपुरम में 88, गंगानगर में 84, जयभीमनगर में 86 दर्ज किया गया है। अभी बारिश होने पर फिर से गिरावट आ सकती है। बारिश न होने पर जल्द ही 100 के पार जाएगा।

- Advertisement -

Recent Comments