सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीद कायम
हैदराबाद ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया
शारजाह, भाषा: संदीप शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद ऋद्धिमान साहा की उपयोगी पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को पांच विकेट से हराकर प्लेआॅफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी।
इस जीत से हैदराबाद की टीम के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 13 मैचों में 14 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट पर 120 रन पर रोकने के बाद साहा (39) और मनीष पांडे (26) के बीच दूसरे विकेट की 50 रन की साझेदारी की बदौलत 14.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। जेसन होल्डर ने भी अंत में 10 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। सनराइजर्स की ओर से संदीप ने 20 जबकि होल्डर ने 27 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। राशिद खान, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट हासिल किया। नटराजन ने चार ओवर के अपने स्पैल में सिर्फ 11 रन दिए। बेंगलोर की टीम अंतिम नौ ओवर में 49 रन ही बना सकी। बेंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप (32) के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। एबी डिविलियर्स ने 24 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान डेविड वार्नर आठ रन बनाने के बाद वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर इसुरू उडाना को आसान कैच दे बैठे। पांडे शुरू से ही लय में नजर आए। उन्होंने नवदीप सैनी पर चौका और छक्का जड़ने के बाद क्रिस मौरिस पर भी दो चौके मारे। साहा ने भी सुंदर पर चौका जड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 58 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंद युजवेंद्र चहल को थमाई।