Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

मैं एनटीआर को लेकर आॅब्सेस्ड हूं : दीपिका पादुकोण

Senayvani 6


इन दिनों साउथ के सुपरस्टार्स का जलवा है। फिल्में बॉक्स आॅफिस पर धूम मचा रही हैं। ओटीटी पर भी वह छाए हुए हैं। अब दीपिका पादुकोण ने एनटीआर जूनियर के साथ काम करने की इच्छा जताई है। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार एनटीआर जूनियर को लेकर दीपिका पादुकोण उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म आरआरआर है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊीीस्र्र‘ं ढं४ि‘ङ्मल्ली ने एनटीआर जूनियर को लेकर कहा है कि वह उन्हें लेकर आॅब्सेस्ड हैं। दीपिका पादुकोण ने ‘गहराइयां’ के प्रचार के दौरान बताया कि वो एनटीआर जूनियर के प्रति आॅब्सेस्ड है। जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो किस अभिनेता के साथ काम करना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे आशा है कि मैं जो कहने जा रही हूं उससे किसी प्रकार की रंजिश नही होगी, मैं एनटीआर जूनियर और अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहूंगी। मैं इस समय एनटीआर जूनियर को लेकर आॅब्सेस्ड हूं, उनकी कमाल की पर्सनेलिटी है।’ एनटीआर फिल्म ‘आरआरआर’ से एस एस राजामौली के साथ सभी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है, जो बहुत जल्द रिलीज होगी। एनटीआर जूनियर इस फिल्म में कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी है। यह स्पष्ट है कि आरआरआर अभिनेता ने राजामौली के निर्देशन में लिए सभी पड़ावों को पार किया है, अभिनेता का शानदार डांस हो या खतरनाक स्टंट या फिर उनका निडर व्यक्तित्व सभी दर्शकों का दिल जीतने के काबिल है।


janwani address 74

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img