Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

मैं अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हूं- राघव जुयाल

CineVadi 1


सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) में एक्टर राघव जुयाल एक बेहद अहम भूमिका में नजर आए थे। अपुष्ट खबरों के अनुसार उस फिल्म के लिए उन्हें लगभग सवा करोड़ की फीस मिली थी। 10 जुलाई, 1991 को पैदा हुए, राघव जुयाल एक्टर होने के साथ साथ डांस कोरियोग्राफर भी हैं। अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए राघव जुयाल एक अलग ही पहचान रखते हैं।

‘स्लो मोशन’ स्टाइल में उनके नएपन के लिए उन्हें, ‘स्लो मोशन के बादशाह’ के रूप में जाना जाता है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का मन मोह लिया। फिल्म में वो सलमान खान के छोटे भाई के रोल में नजर आए थे। एक्ट्रेस शहनाज गिल फिल्म में राघव जुयाल की गर्लफ्रेंड सुकून के रोल में थीं।

अपनी कॉमेडी के साथ-साथ दमदार एक्शन के जरिए राघव जुयाल ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अपना भरपूर दमखम दिखाया। अपने अब तक के फिल्मी करियर में राघव जुयाल ने जितनी भी फिल्में की हैं, उन सभी में राघव के किरदार और काम बेहद शानदार रहा है हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा। शुरूआत में उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े। तब कहीं जाकर वह सलमान खान के साथ खड़े हो सके।

मूलत: उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखने वाले राघव जुयाल ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत एक रिएलिटी शो ‘चक धूम धूम 2’ (2011) में बतौर कंटस्टेंट की थी। साल 2011 में राघव जुयाल ने रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ (2011) के लिए आॅडिशन दिया और अपने यूनिक स्टाइल डांस से हर किसी का दिल जीत लिया।

राघव का ‘स्लो मो डांस’ जजेज को बहुत पसंद आया था। प्रोग्राम की एक जज गीता कपूर राघव के डांस से इतनी अधिक इंप्रेस हुई कि उन्होंने राघव को अपनी टीम में शामिल कर लिया। राघव ने कभी डांस नहीं सीखा, न ही वह प्रोफेशनल डांसर थे लेकिन जब मंच पर उनका आमना-सामना, डांस के बड़े से बड़े धुरंदरों से हुआ तो उन्होंने, अपने यूनिक डांस की वजह से अलग ही छाप छोड़ी।

अपनी इस उपलब्धि के कारण वह जल्द ही पहले से जमे लोगों की आंख की किरकिरी बन गए और ऐसे लोगों की तिकड़म के कारण एक वक्त राघव को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा लेकिन राघव ने कोशिश नहीं छोड़ी और मिथुन चक्रवर्ती के सपोर्ट की वजह से उन्हें शो में एक बार फिर से मौका मिला। उसके बाद राघव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इतनी मेहनत की कि वे इस शो के सेकेंड रनरअप बने। शो खत्म होने के बाद उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर और होस्ट काम करना शुरू किया। राघव मल्टी टैलेंटेड हैं. उन्हें जिस क्षेत्र में काम मिला उन्होंने खुद को उसी जगह पर ढाल लिया। ऐसे में वे लोगों के बीच लगातार अपनी मौजूदगी बनाए रखने में कामयाब रहे।

राघव जुयाल ने कोरियोग्राफर के तौर पर ‘डांस के सुपरकिड्स’ (2012) और ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ (2012) में हिस्सा लिया और अपनी टीम को सशक्त बनाते हुए वो शो के विनर रहे। इस तरह वह धीरे-धीरे पॉपुलर होते चले गए और उन्हें लोगों के बीच खास पहचान मिल गई। राघव का कहना है कि मैं अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हूं। राघव ने फिल्म ‘सोनाली केबल’ (2014) से फिल्म एक्टिंग में डेब्यू किया। फिर ‘एबीसीडी 2’ (2015) ‘बहुत हुआ सम्मान’ (2020) और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ (2020) जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके बाद उन्हें सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) में काम करने का अवसर मिला।

राघव जुयाल एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें सलमान खान का फोन आया था। राघव को काफी हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सलमान खान उन्हें सीधे फोन करेंगे। राघव ने यह सोचते हुए फोन उठाया कि शायद सलमान भाई उन्हें किसी फिल्म में कोरियोग्राफ करने के लिए कहेंगे लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब सलमान भाई ने उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में छोटे भाई का किरदार निभाने का आॅफर दिया।

राघव वेब सिरीज ‘अभय 2’ (2020) में नजर आ चुके हैं। उनकी ख्वाहिश है कि ज्यादा से ज्यादा वेब सिरीज करें, इस संबंध में इन दिनों वह कुछ प्रस्तावों पर गंभीरता पूर्वक विचार भी कर रहे हैं। फिलहाल राघव तीन फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं। उनकी एक फिल्म ‘वेडलॉक’ की शूटिंग कंपलीट हो चुकी है। वहीं, वे ‘हसाल’ और ‘युधरा’ की शूटिंग कर रहे हैं।


janwani address 5

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img