Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

मास्क नहीं तो सामान नहीं का बाजारों में कराएं अनुपालन: डीएम

  • कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मनाए त्यौहार, पुलिस को बाजारों में गश्त बढ़ाने के दिए आदेश
  • पुलिस लाइन सभागार में त्यौहार को लेकर धर्म गुरू व गणमान्य लोगों की बैठक लेकर दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: पुलिस लाइन सभागार में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए धर्म गुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि बाजारों में त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि वहां किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि बिना मास्क के यदि कोई सामान लेने आता है तो उसको सामान न दिया जाए और कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। सभी को भाईचारे के साथ पर्व मनाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शकुंतला गौतम ने निर्देश दिए की त्यौहारों का समय हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। हर्ष उल्लास का समय होता है इसलिए सभी अपने घर परिवार में शांति सौंहदर्य भाईचारे की भावना से त्यौहार मनाए।

त्यौहारों को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में ही मनाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी मार्केट से सामान लेने जाएंगे तो मास्क अवश्य लगा कर जाएं। मास्क नहीं तो माल नहीं की भावना से व्यापारी सामान बिक्री करें। कहा त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए जिन अधिकारियों की ड्यूटी त्यौहारों के समय रहती है वह भरमण शील रहे और अपने दायित्व का निर्वहन करें। पटाखों का प्रयोग दीपावली में ना करें, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है।

उन्होंने यह भी अपील की पराली गन्ने की पत्ती जलाने की घटना जनपद में ना हो पाए जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश अनुसार है इसलिए उन्होंने कहा सभी गणमान्य व्यक्ति अपने अपने गांव में धार्मिक स्थलों से मुनादी के माध्यम से अलाउंस कराएं की पराली व गन्ने की पत्ती ना जलाएं पटाखों का प्रयोग ना करें जिससे प्रदूषण होता है।

चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन होना चाहिए और सभी अस्पताल को दृष्टिगत रखते हुए क्रियाशील रहें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली की कोई भी समस्या नहीं रहनी चाहिए। त्यौहारों पर 24 घंटे गांव-गांव गली-गली में लाइट रहनी चाहिए। जहां जिन जर्जर तारों की समस्या है उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। दीप उत्सव के पर्व पर लाइट पर्याप्त मात्रा में रहनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा गैंगस्टर मुकदमों पर प्रभावी कार्यवाही हो विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी में कोई भी लापरवाही ना हो। दहेज मृत्यु के केसों में सुधार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए जनपद में ना जहरीली शराब विक्रय हो ना अवैध वसूली हो ना ही अवैध खनन हो पाए संयुक्त टीम बनाकर सभी संबंधित अधिकारी कार्य करें। एसपी अभिषेक सिंह ने कहा पुलिस बल मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें अपने-अपने क्षेत्रों में सभी थानाध्यक्ष भरमण करें।

शांति समिति की बैठक करें और फूट पेट्रोलिंग भी करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला अभिहित अधिकारी चितरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा

भारत के असंगठित कार्यबल का एक महत्वपूर्ण लेकिन कमजोर...
spot_imgspot_img