Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

गिरफ्तारी न हुई तो परिवार सहित करुंगी आत्मदाह

  • पुलिस आफिस पर फूट-फूटकर रोई महिला, 17 दिसम्बर को घर में घुसकर किया था हमला
  • सही धारा में मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पति के साथ मारपीट करने एवं परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर दलित महिला पुलिस आॅफिस पर खूब रोई। महिला ने कार्रवाई न होने पर एसएसपी आॅफिस पर परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है।

गंगानगर थाना क्षेत्र ईशापुरम निवासी एक दलित महिला परिवार सहित पुलिस आॅफिस पहुंची और गंगानगर थाना पुलिस पर मारपीट के आरोपियों को छोड़े जाने व सही धारा न लगाने का आरोप लगाया। महिला पुलिस आॅफिस पर खूब रोई और दबंग परिवार पर धमकी देने और जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

दलित महिला ओमवीरी ने बताया कि 17 दिसम्बर को उसके पति चन्द्रपाल पड़ोस में गोपाल किराना स्टोर पर दूध लेने गये थे। दिव्यांग होने की वजह से पति बाइक से न उतरकर दूध की थैली पक ड़ा देने की बात कही थी, लेकिन जब दूध की थैली नहीं दी गई तो उन्होंने सिर्फ कहा कि चल रख अपनी थैली।

इतना कहकर वह अपने घर चले आये, लेकिन थोड़ी देर बाद ही किराना स्टोर मालिक नरेन्द्र प्रजापति और उसकी पत्नी पूनम व उसके भतीजे घर पर आये और घर में घुसकर हमला बोल दिया। उसके पति चन्द्रपाल को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। परिवार के साथ मारपीट की और धमकी दी कि तूझे यहां से भगाकर दम लेंगे।

महिला ने एसएसपी आॅफिस पर मौजूद सीओ ब्रहमपुरी को प्रार्थनापत्र सौंपा और आरोपी नरेन्द्र प्रजापति पर सही धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। महिला ने रोते हुए बताया कि नरेन्द्र दबंग प्रवत्ति का है, उन्हें कई बार जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित कर कालोनी से भगाने की धमकी देता है।

थाना गंगानगर प्रभारी दिनेश प्रताप पर आरोप लगाया कि वह केस में फैसले का दबाव बना रहे हैं। वहीं हमलावर लोग लगातार कालोनी से मकान बेचकर भगाने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने रोते हुए कहा कि अगर आरोपी पर सही धारा में मुकदमा दर्ज व कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार सहित एसएसपी आॅफिस पर आत्मदाह कर लेगी। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

केरल के परिवारों से ठगी में एक महिला गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र आबूलेन बाजार स्थित एक होटल में केरल के परिवारों को बेहोश कर लाखों की ठगी की घटना में पुलिस ने एक महिला को लुधियाना गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर ठगी के माल की बरामदगी में जुटी है।

सदर पुलिस ने गत दिनों आबूलेन स्थित राजमहल होटल में केरल के दो परिवारों से नौकरी के नाम पर उन्हें बेहोश कर लाखों की ठगी की घटना में मुख्य आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ अनिल बैरवा को लुधियाना से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेन्द्र सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया।

उससे पुलिस ने उसके अन्य गिरोह के सदस्यों से जुड़े होने की जानकारी की। जिसके बाद मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पूछताछ के उपरांत पुलिस ने लुधियाना से यशिका अरोड़ा नाम पुत्री स्व राजेन्द्र अरोड़ा निवासी केयर आॅफ पंजाब एंड सिंध बैंक को गिरफ्तार किया है। यशिका अरोड़ा के पास से पुलिस ने एक सोने की चेन, अंगूठी, जैना ज्वेलर्स से खरीदा एक सोने का सिक्का बरामद किया है।

मुख्य आरोपी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह महिला उसके संपर्क में डेढ़ साल पहले आई थी। उसी समय से वह उसके गैरकानूनी ठगी के धंधें में साथ है। वह उसे फर्जी सिम मुहैया कराने व अपनी आईडी के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट भी मुख्य आरोपी को दे रखा था। ठगी के मामलों में ओटीपी नंबर भी महिला के फोन पर आता था।

महिला यशिका और राजेन्द्र मिलकर नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा करते थे। शातिर ठग राजेन्द्र ने जिस दिन केरल के लोगों को बेहोश कर ठगी की थी। उस दिन उसने शाम के वक्त सदर बाजार स्थित जैना ज्वैलर्स से सोने की शॉपिंग की थी। वह ज्वैलरी सिक्का भी पुलिस ने महिला के पास से बरामद किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img