Tuesday, January 28, 2025
- Advertisement -

अगर होता सिंथेटिक ट्रैक तो बारिश नहीं थी मुसीबत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूसरे दिन भी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैक इवेंट्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया, लेकिन खराब मौसम के चलते गीले मैदान पर ही खिलाड़ियों को दौड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों का कहना है कि यदि हमारे पास सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक होता तो बारिश बाधा नहीं रहती। संघ के सचिव अनु कुमार ने कहा कि मेरठ ने कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन इसके बावजूद हमारे पास सिंथेटिक ट्रैक तक नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण हमे मार्किंग तक हटाकर दूसरी जगह करनी पड़ी।

जिसमें काफी समय व्यर्थ हुुआ। गीले ट्रैक पर परफॉर्मेंस करने से चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में दूसरे दिन ट्रेक इवेंट्स के ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 मीटर, 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 2000 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर, 400 मीटर हर्डल और 800 मीटर हर्डल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष और 20 वर्ष वर्ग में बालक और बालिकओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों को गाले मैदान पर ट्रायल देने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैदान खराब की वजह से ट्रैक के दूसरी तरफ मार्किंग की गई। जिस कारण प्रतियोगिता देर से शुरु हुई।

संघ के सचिव अनु कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का चयन संघ की चयन समिति के द्वारा निर्धारित मापदंडों को देखते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए जाएगा। जिसकी सूचना जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को दी जाएगी।

इस मौके पर गौरव त्यागी, अंशुल चौधरी, अतुल शिवा, वरुण शिवाज, विक्रांत राठी, बिलाल, कुलदीप, विशांत, प्रगति, कीर्ति, विनीता, आयुष, अरुण कुमार, प्रशांत तेवतिया, विक्रम, वीरेंद्र, उज्जवल, आजाद, अरुण कुमार, रवि कुलदीप आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img