नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इंस्टाग्राम ने आज अपनी फोटो और वीडियो शेयरिंग सुविधाओं के कारण दुनियाभर में खुद को एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर लिया है। इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, और यह Facebook, Imgur जैसे पुराने प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कहीं अधिक पॉपुलर हो चुका है। लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम की जटिलता और थकाऊ एल्गोरिदमिक कंटेंट से परेशान हो चुके हैं और कुछ नया, शांत और क्रिएटिव अनुभव चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। यहां तीन शानदार विकल्प दिए गए हैंए आइए जानते है इनके बारे में…
Pixelfed
Pixelfed वैसा ही है जैसा इंस्टाग्राम कभी हुआ करता था, सिंपल और शुद्ध फोटो शेयरिंग के लिए। इसमें कोई Reels, Stories, या एल्गोरिदम-आधारित फीड नहीं है। इसका इंटरफेस Instagram जैसा ही दिखता है लेकिन बहुत हल्का और साफ है। यह एक फेडरेटेड प्लेटफॉर्म है यानी यह केंद्रीकृत नहीं है। आप Mastodon अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं।
हालांकि इसमें इंस्टाग्राम जैसे एडवांस फोटो एडिटिंग टूल्स नहीं हैं और इसका यूजरबेस काफी छोटा है। फिर भी अगर आप केवल फोटोज शेयर करना चाहते हैं और एल्गोरिदम से दूरी बनाना चाहते हैं, तो Pixelfed जरूर आजमाएं। यह एंड्रॉयड, iOS और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Pinksky
अगर आप Threads और Bluesky जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इमेज शेयर करना पसंद करते हैं, तो Pinksky आपके लिए परफेक्ट है। यह ATProtocol नेटवर्क पर आधारित है और आप अपने Bluesky फीड को इसमें इम्पोर्ट कर सकते हैं। Bluesky अकाउंट से लॉगिन करें, और यह एप सिर्फ फोटो और वीडियो कंटेंट को दिखाएगा। कोई अनचाही पोस्ट नहीं। Pinksky में आप खुद की कस्टम फीड बना सकते हैं, ताकि आपको वही चीजें दिखें जो आप देखना चाहते हैं। इसमें आप डिसअपीयरिंग फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं, हालांकि वे Bluesky अकाउंट पर दिखेंगे। यह एप भी एंड्रॉयड, iOS और वेब पर उपलब्ध है।
Tumblr
Tumblr शायद आप भूल चुके हों, लेकिन यह प्लेटफॉर्म अभी भी जिंदा और क्रिएटिव लोगों का ठिकाना है। यहां आप ब्लॉग, फोटो, GIFs, मेमे, और वीडियो शेयर कर सकते हैं। Tumblr आपको अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करने की आजादी देता है, जैसे थीम्स, रंग, फॉन्ट, बैकग्राउंड सब कुछ। इसमें Instagram जैसे हैशटैग्स होते हैं लेकिन कोई Reels या Stories नहीं हैं। Tumblr का माहौल भी ज्यादा सपोर्टिव और पॉजिटिव है।
हालांकि इसका कोई फर्स्ट-पार्टी मोबाइल ऐप नहीं है और कंपनी आपकी फोटो का उपयोग AI ट्रेनिंग के लिए कर सकती है