Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

एटीएम यूज कर रहे हैं तो रहिए अलर्ट !

  • शहर में एटीएम कार्ड बदलने वाला गिरोह सक्रिय, पलभर में निकाल लेते हैं करेंसी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अगर आप एटीएम कार्ड यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आप कार्ड लेकर एटीएम पर पहुंचे और वहां कोई शातिर पहले से ही घात लगाकर आपका इंतजार कर रहा हो। वह आपको बातों में उलझा ले और आपका एटीएम कार्ड बदलकर आपके खाते से रुपया निकाल लें।

शहर देहात में ऐसा गिरोह सक्रिय है। जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकाल रहा है। पहले भी इस तरह के गिरोह ने एटीएम कार्ड बदलकर कई लोगों के बैंक खाते से कैश साफ क र दिया। पुलिस अभी तक इस तरह के गिरोह पर किसी प्रकार का शिकंजा नहीं कस पाई है।

जिले में एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकालने वाला गिरोह सक्रि य हो चला है। शातिर गिरोह ने एटीएम बदलकर कई लोगों के खातों से लाखों की रकम साफ कर दी। हालांकि पुलिस ने शहर के दो थाने नौचंदी और मेडिकल में घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फु टेज देखी तो चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी।

31 21

दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह के दो शातिर बदमाश नजर आये। दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले केवल दो ही बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए, लेकिन इस तरह के गिरोह का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए मुश्किल ही नहीं टेढ़ी खीर के बराबर है।

एटीएम की घटनाओं में पुलिस नहीं गंभीर

एटीएम कार्ड बदलकर कै श निकालकर घटना करने वाले बदमाशों के प्रति पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। घटना के बाद थानों की पुलिस की जांच प्रक्रिया शिथिल पड़ जाती है। पुलिस बेगार की घटना मानकर उसका खुलासा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती। वजह साफ है कि पुलिस को घटना में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है।

फ रवरी माह में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले पकड़े गए

15 फरवरी को सरधना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। तत्कालीन एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने खुलासा करते हुए बताया था कि लोगों द्वारा एटीएम में रुपया निकालते वक्त आरोपी बदमाश उनकी मदद करने का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल देते थे। सरधना पुलिस ने उनके पास से 84 एटीएम कार्ड बरामद किये थे।इसमें गिरोह के गाजियाबाद निवासी आसिफ व बागपत निवासी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों पर बिजनौर, मेरठ, बागपत में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

  • घटना-1

हाल ही में एक घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र ईव्ज चौराहे के पास 28 जौलाई की सुबह एसबीआई बैंक के एटीएम पर घटित हुई। गंगानगर निवासी सुशील शर्मा की पत्नी अपनी घरेलू जरूरतों के मुताबिक एसबीआई के एटीएम मशीन पर कैश निकालने पहुंची। जैसे ही वह एटीएम के अंदर दाखिल हुई और मशीन में कार्ड डालकर पिन कोड डालने के बाद कैश निकाला। वैसे ही एक युवक अंदर दाखिल हुआ और महिला को बातों में उलझा लिया।

शातिर युवक ने महिला से कहा कि एटीएम कार्ड के बारे में बातचीत की और धोखे से हाथ में लेकर उसे बदल दिया। महिला के फोन पर थोड़ी देर बाद मैसेज आया कि उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाले गए हैं। महिला मैसेज पढ़कर सकपका गई। उसने पति सुशील शर्मा को फोन कर जानकारी दी। पति सुशील मौके पर पहुंचे और पत्नी को लेकर थाना सिविल लाइन थाने पहुंचे। पीड़ित महिला ने चालीस हजार रुपये निकाले जाने की तहरीर दी।

  • घटना-2

मंगलपांडे नगर निवासी परितोष कुमार वर्तमान में पीएनबी में मुख्य प्रबधंक हैं। परितोष जून माह में तेजगढ़ी चौराहे के पास एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। जैसे वह अंदर दाखिल हुए तो पीछे से दो युवक अंदरआ गए। परितोष एटीएम से कैश निकालकर चलने लगे तो तभी उनमें से एक युवक ने उनसे टकराकर उनका एटीएम कार्ड गिरा दिया। शातिर युवक ने चकमा देकर उनका कार्ड बदल दिया। जब परितोष अपने घर पहुंचे तो मैसेज आया कि उनके खाते से एक लाख अस्सी हजार रुपये की धनराशि निकाल ली है। यह देख वह हड़बड़ा गए और मेडिकल पुलिस को सूचना दी।

  • घटना-3

नौचंदी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति एटीएम से रुपया निकालने पहुंचा तो वहां भी इसी प्रकार एक युवक अंदर आया और उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। व्यक्ति राजेश को जब पता चला जब वह घर पहुंचे और हजारों रुपये निकाले जाने का मैसेज देखा। यह देख उन्होंने नौंचंदी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की तो दो लोग वारदात में शामिल होते दिखाई दिए।

ऐसे रहे सावधान

अगर आप एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं तो चौकन्ने होकर एटीएम में जाये। पहले आप एटीएम के पास देख लें कि कोई संदिग्ध व्यक्ति पहले से खड़ा हो। वह आपसे एटीएम के बारे में बात करे तो उससे बात करें। वहीं कैश निकालते वक्त पिन कोड अकेले में डाले। किसी को एटीएम कार्ड उसके हाथों में न पकड़ाये।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img