Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

ईख के खेत में बना रहे थे अवैध तमंचे

  • पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में तमंचे और उपकरण किए बरामद
  • दो आरोपियों पर दर्ज हैं 25 मुकदमे, अवैध तमंचे बनानी की फैक्ट्री का भंडाफोड़

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: सोमवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव अहमदनगर बढ़ला के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक दर्जन से अधिक तमंचे और अदबने तमंचे के साथ उपकरण बरामद कर आरोपियों को थाने लगाकर पूछताछ की।

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने गांव अहमदनगर बढ़ला के जंगल में एक गन्ने के खेत में अवैध रूप से शस्त्र बनाए जाने की सूचना दी। जिस पर मयफोर्स के साथ गन्ने के खेत में पहुंचे तो उक्त आरोपी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया

तथा मौके से सात तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा, एक ड्रिल मशीन, दो गार्इंडर, एक बांक, एक पंखा, तीन हथौडेÞ, एक निहानी, आथ रैती, एक लोहे काटने की आरी, आठ ब्लेड, एक रहमर मयहत्थी, दो रहमर 12 बोर, एक पाइप रिंच, दो पाने, एक छैनी, एक सिंडासी, दो प्लास, एक पेचकस, नौ हेमर की पत्ती, 19 टैÑगर की पत्ती, 315 बोर की पांच नाल, छह बॉडी तमंचे की, तीन अदद खोखा 315 बोर, एक अदद खोखा 12 बोर आदि सहित गिरफ्तार कर थाने ले आए।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से अवैध तमंचे बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचने के लिए बनाते हैं तथा आरोपियों ने अपने नाम ताहिर पुत्र मुंशी अहमदनगर बढ़ला पर तीन मुकदमे परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज है। खान मौहम्मद पुत्र मुंसी निवासी अहमदनगर बढ़ला व भूरे पुत्र खुर्शीद खजूरी निवासी है। दोनों आरोपियों पर आसपास के थानों में 25-25 मुकदमे दर्ज है। पुलिस तमंचे खरीदने वालों की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस टीम में शामिल एसएसआई वरुण शर्मा, एसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई नितिन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, कपिल भाटी, पवन, गोपाल सिंह, राजकुमार, सोनिया, शीतल चौधरी आदि रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img