Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

कोरोना: बीते 24 घंटों में 30 हजार से भी कम लोग हुए संक्रमित, 347 लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी बेदम होती दिख रही है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,409 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 25 फीसदी कम हैं। इस दौरान 347 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.23 (4,23,127) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है।

11 7

महाराष्ट्र में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना के मरीज

महाराष्ट्र में सक्रिय कोविड के मामले पिछले एक सप्ताह में 1.06 लाख से घटकर 45,905 हो गए। केवल सात दिनों में 60,000 से अधिक लोग स्वस्थ हो गए। यह राहत की खबर इसलिए है क्योंकि पिछले साल राज्य में कोविड के मामलों में इसी तरह की गिरावट आने में आठ सप्ताह लग गए थे।

दिल्ली और मुंबई को बड़ी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 586 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें यह घटकर 3416 हो गई है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 192 नए मामले आए सामने आए हैं और केवल दो मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 350 लोग ठीक भी हो गए हैं।

अब तक कुल 75.30 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 29 हजार 536 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 173 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 173 करोड़, 42 लाख 62 हजार 440 कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं।

असम में आज से यात्रियों को कोरोना की अनिवार्य जांच से छूट

असम सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सड़क सीमा में आगमन पर अनिवार्य परीक्षण 15 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा। आपातकालीन / ओपीडी सेवाओं के लिए अस्पतालों में आने वाले रोगियों को भी कोरोना परीक्षण में छूट दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img