Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

बैडमिंटन व बास्केट बॉल कोर्ट सहित अनेक परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • जनप्रतिनिधियों ने रिबन काटकर व खेल कर किया गया उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: अम्बेडकर स्टेडियम मंे स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित प्रवेश द्वार के अलावा चार अन्य खेल परियोजनाआंे का आज शाम उद्घाटन किया गया। बाउंड्रीवॉल व प्रवेश द्वार का रिबन काटकर उद्घाटन करने के बाद नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, निवर्तमान मेयर संजीव वालिया, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज भीतर स्टेडियम पहुंचे और बाकि परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

डॉ.अम्बेडकर में स्मार्टसिटी के अंतर्गत चल रही दस खेल परियोजनाओं में से आज प्रवेश द्वार व चार अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें बाउंड्रीवाल और प्रवेशद्वार के अलावा बैडमिंटन कोर्ट, योगामंच, बास्केटबॉल कोर्ट व वेट ट्रेनिंग सेंटर शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन उक्त अतिथियों द्वारा अलग-अलग रिबन काटकर किया गया। बैडमिंटन कोर्ट में विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम तथा निवर्तमान मेयर संजीव वालिया और राकेश जैन ने खेलते हुए अपने अपने हाथ दिखाएं। बास्केट बॉल कोर्ट में भी उक्त सभी अतिथियों द्वारा रिबन काटने के अलावा खेलकर उद्घाटन किया गया। जबकि वेट ट्रेनिग सेटर में भी सभी अतिथियों ने मशीनों पर जोर आजमाईश की। प्रवेश द्वार व वेट ट्रेनिंग सेंटर की कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल तथा अन्य परियोजनाओं की कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस रही है। जबकि अन्य पांच परियोजनाओं अभी निर्माणाधीन है।

बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर विधायक राजीव गंबर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और आदित्यनपाथ योगी की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के प्रति दृढ़ संकल्प है। क्योंकि खेल व्यक्ति के लिए केवल खेल तक सीमित नहीं होता खेलों के माध्यम से व्यक्ति का हर प्रकार का विकास होता है। आज हमारा देश पूरे विश्व में खेलों में काफी आगे है। योगा में भी पूरे विश्व में हमारी ख्याति है। योगा मंच के माध्यम से शहर के लोगों को एक अच्छा स्थान उपलब्ध कराया गया है। सहारनपुर की प्रतिभाओं को भी खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिले इसके लिए सहारनपुर स्टेडियम में यह परियोजनाएं शुरु की गयी हैं।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत छह माह पूर्व अनेक खेल परियोजनाओं का चयन किया गया था जिनमें आज बैडमिंटन कोर्ट, योगामंच, बास्केटबॉल कोर्ट व वेट ट्रेनिंग सेंटर आदि कुछ खेल परियोजनाओं का विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया गया है ताकि सहारनपुर के छात्र-छात्राओं व अन्य युवाओं को खेल के क्षेेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिले, वे यहां प्रैक्टिस के लिए आ सके।

इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम दिनेश सिंघल, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी, सहायक प्रबंधक आकाश चौधरी, क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img