Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

खलासी लाइन में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण

  • महिलाओं एवं बाल अपराधों में दोषियों को मिले कड़ी सजा: मंत्री बेबीरानी
  • गोद भराई और अन्नप्राशन भी किया गया

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: राज्य की कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा जनपद में आईटीसी इंडस्ट्रीज के सीएसआर फंड से तथा आईसीडीएस के सहयोग से निर्मित खलासी लाइन स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया। इसके पश्चात सर्किट हाउस सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की गयी।
गर्भवती महिलाएं श्रीमती सविता और सीमा की गोद भराई की गई। तीन बच्चे दिव्या, सोनू और आरवी का अन्नप्राशन किया गया। मंत्री ने उनको आशीर्वाद दिया। कहा कि इसी प्रकार बच्चों और स्वयं का ध्यान गर्भवती माताएं रखें। अपने बच्चों को ऊपरी आहार 6 माह के बाद अवश्य दें। सर्किट हाउस में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा महिला कल्याण के विषय और आईसीडीएस विभाग के विषय तथा समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में स्टाफ की कमी है जिसके कारण अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों के वजन वृद्धि मूल्यांकन के संबंध में पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग में जनपद वर्तमान समय में प्रथम स्थान पर है, लेकिन आधार फीडिंग में जनपद की स्थिति ठीक नहीं है। मंत्री म्द्वारा विभाग के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि निष्ठा से और समयान्तर्गत कार्य करें। अनुपूरक पोषाहार वितरण के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में लाभार्थी तीन लाख 48 हजार 431 हैं जिनको अनुपूरक पोषाहार विभाग द्वारा दिया जा रहा है ।

अनुपूरक पोषाहार वितरण के संबंध में जनपद में कोई शिकायत नहीं है। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टेक होम राशन के निर्माण हेतु जनपद में 6 प्लांट ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे द्वारा जनपद में चल रहीं योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, स्पोंसरशिप स्कीम, स्वधार गृह, टोल फ्री नम्बर आदिसे अवगत कराया गया। इस पर मंत्री जी द्वारा उनको स

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img