नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है । भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया। रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन संतुलन दिखाया। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन बनाए और मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इससे पहले भारत ने 2010 में बेंगलुरु में 316 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है। साल 2023 से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार आठ वनडे मुकाबले जीते हैं। वहीं घरेलू सरजमीं पर 2017 से यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार आठवीं वनडे जीत है।
दूसरी ओर, इस हार के साथ न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट में चला आ रहा नौ मैचों का जीत का सिलसिला भी टूट गया।
इसके अलावा, भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत अब 300 या उससे अधिक रन के लक्ष्य का सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया अब तक 20 बार 300+ रन का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। इस सूची में इंग्लैंड (15), ऑस्ट्रेलिया (14), पाकिस्तान (12) जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका (11-11) के साथ पीछे हैं।
सीरीज के पहले मैच में मिली इस जीत से भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है और टीम अब सीरीज में बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से अगले मुकाबले में उतरेगी।

