जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: इस बार के विधानसभा चुनाव भी हाइटेक हो गया है। पहले जहां चुनाव संबंधी जानकारियां फोन के माध्यम से ली जाती थी तो वहीं इस बार के चानव में पीडीएमएस सिस्टम विकसित किया है। अब सभी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से ली जा रही है। इसके लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के मोबाइल नंबर पंजीकृत किए गए है। विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ की जानकारी कंट्रोल रूम में फ्लैश रो रही है।
इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने पहली बार एमएमएस बेस्ट पोल डे मानीटरिंग सिस्टम(पीडीएमएस) विकसित किया है। इस सिस्टम के जरिए मतदान केंद्र की समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां कंट्रोल रुम में सीधे अपडेट हो रही है। कंट्रोल रुम प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पीडीएमएस के लिए पहले से ही पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लिए गए थे।
इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। यह नंबर प्रदेश की सभी जनपद के कंट्रोल रुम से जुड़ा है। वोटिंग के दिन पीठासीन अधिकारी प्रत्येक दो घंटे बाद वोटिंग प्रतिशत का एसएमएस भेजेगं। पीठासीन अधिकारी द्वारा भेजा गया एसएमएस कंट्रोल रुम में लगे कंप्यूटर पर फ्लैश करेगा। इससे पहले सभी जानकारियां फोन के माध्यम से ली जाती थी।