Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

एसडीएम की फटकार के बाद जागा सिंचाई विभाग

  • राख की जगह मिट्टी डलवाई, एसडीएम ने परखी कांवड़ पटरी की व्यवस्था
  • शिवभक्तों की राह में पथरीले रास्ते शीर्षक से जनवाणी ने प्रकाशित किया था समाचार

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने एवं पूरी सतर्कता बरतने के आदेश मिलते ही डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण लगातार विभिन्न विभागों के आलाधिकारियो को साथ लेकर लगातार बैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मवाना-हस्तिनापुर मध्य गंगनहर कांवड़ पटरी का निरीक्षण करने के बाद भी अभी तक कांवड़ पटरी को दुरुस्त नहीं कराया गया है।

सिंचाई विभाग द्वारा टूटी कांवड़ पटरी की मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। कंकरीट कांवड़ पटरी को ठीक करने के बजाय मिट्टी डालने की जगह भट्टे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालकर स्थिति ओर भयावह बना दिया है।

31 9

जनवाणी संवाददाता ने शनिवार के अंक में शिवभक्तों की राह में पथरीले रास्ते शीर्षक के तहत समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद सिंचाई विभाग की नींद टूट गई। डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर शनिवार शाम एसडीएम अखिलेश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कांवड़ पटरी का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कांवड़ पटरी को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।

इस दौरान कांवड़ पटरी पर भट्ठे की राख पड़ी देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मिट्टी डालने के आदेश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम की सख्ती से हरिद्वार से कांवड़ एवं गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों को पथरीले रास्ते से नहीं गुजरना पड़ेगा। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि कांवड़ पटरी को दुरुस्त करने के लिए सिंचाई विभाग को आदेश दिए हैं। कांवड़ पटरी पर भट्ठे की राख के स्थान पर मिट्टी डालने के साथ पेड़ों की छटाई के निर्देश दिये हैं।

कांवड़ पटरी की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति, हंगामा

सरधना: कांवड़ मार्ग रजवाहा पटरी पर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। आरोप है कि गड्ढों को भरने के नाम पर र्इंट भट्ठों की राख डाली जार ही है। जिससे परेशानी कम होने के बजाय बढ़ेगी। इस बात से नाराज राजपूत उत्थान सभा के लोगों ने शनिवार को तहसील पहुंच कर हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम से शिकायत करते हुए शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

32 8

तहसील पहुंचे राजपूत उत्थान सभा के लोगों ने बताया कि कोठी से पुरा महादेव के लिए रजवाहा पटरी का 50 किमी का रास्ता पड़ता है। जिस पर नावला, बडसू, फुलत, भूपखेड़ी, रार्धना, खेड़ा, पाली आदि गांव पड़ते हैं। पटरी काफी क्षतिग्रस्त हालत में है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं कि कांवड़ यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। मगर लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी पटरी की मरम्मत कराने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। पटरी पर गड्ढे भरने के लिए र्इंट भट्ठों की राख डाली जा रही है।

जिससे पटरी पर कांवड़ियों की परेशानी कम होने के बजाए बढ़ेगी। इस बात से नाराज सभा के लोगों ने तहसील में हंगामा किया। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करते हुए शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष ठाकुर विशाल सोम, अर्जुन सिंह खेड़ा, विकास सोम, हर्ष, अनुराग सिंह, तुषार सोम, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img