Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeEducationआईटीबीपी ने इस पद पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आईटीबीपी ने इस पद पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आईटीबीपी यानि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बीते दिन कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य  उम्मीदवार आवेदन के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2023 तक है। बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 458 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) रिक्तियों को भरना है।

शैक्षणिक योग्यता

आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आयु-सीमा

आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 जुलाई, 2023 के मुताबिक 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

  • होम पेज पर यूजर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को विवरण भरना होगा।

  • रजिस्टर पर क्लिक कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ अकाउंट में लॉगइन करें।

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

  • अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments