Educational Update:नौकरी तलाश वालों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि, जेकेएसएसबी यानि जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने टेबल बॉय, जूनियर ग्रेडर, चौकीदार,कैमरामैन,वेटर और अन्य पदों सहित विभिन्न पदों की भर्ती परिक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मवीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। वे इसकी आधिकारिक jkssb.nic.in. वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड देख सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि, इन पदों के लिए ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा 19 मई 2024 को आयोजित होने वाली है।
जानकारी में कहा गया है कि, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई/संबंधित समस्या के मामले में उम्मीदवार जेकेएसएसबी हेल्प-डेस्क से 0191-2461335 (जम्मू)/ 0194-2435089 (श्रीनगर) पर संपर्क कर सकते हैं या जेकेएसएसबी को helpdesk.jkssb@gmail.com पर लिख सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in. पर जाएं
- होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।
- अब 19 मई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करलें।
- आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।