Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

जम्मू कश्मीर इलेक्शन 2024 फेस वन: 24 विधानसभा सीटों हुए संपूर्ण मतदान का पढ़िए पूरा हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार हैं। पहले दौर में कश्मीर घाटी की 16 सीटों और जम्मू संभाग की आठ सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार शाम को मतदान खत्म हो गया। पहले दौर में सात जिलों की कुल 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक यहां करीब 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 43.87 फीसदी दर्ज की गई। किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल सीट पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।

स चरण में मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले दौर में जहां मतदान हुआ, उनमें अनंतनाग की सात, पुलवामा की चार, किश्तवाड़, कुलगाम और डोडा की तीन-तीन और रामबन और शोपियां जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है। भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं वहीं दूसरी ओर कश्मीर में कुछ ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कांग्रेस-नेकां के साथ गठबंधन में है और इसने जम्मू क्षेत्र में ही ज्यादातर चेहरे उतारे हैं। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।

पहले चरण की किन 24 सीटों का पूरा हाल…

सीट जिला मतदान (शाम 5 बजे तक)
त्राल पुलवामा 40.58
अनंतनाग अनंतनाग 41.58
पांपोर पुलवामा 42.67
राजपोरा पुलवामा 45.78
अनंतनाग पश्चिम अनंतनाग 45.93
पुलवामा पुलवामा 46.22
जैनापोरा शोपियां 52.64
शंगस-अनंतनाग पूर्व अनंतनाग 52.94
शोपियां शोपियां 54.72
देवसर कुलगाम 54.73
श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा अनंतनाग 56.02
डूरू अनंतनाग 57.9
कोकेरनाग (ST) अनंतनाग 58
कुलगाम कुलगाम 59.58
भद्रवाह डोडा 65.27
डी.एच. पोरा कुलगाम 65.27
रामबन रामबन 67.34
पहलगाम अनंतनाग 67.86
बनिहाल रामबन 68
डोडा डोडा 70.21
डोडा पश्चिम डोडा 74.14
किश्तवाड़ किश्तवाड़ 75.04
पाडर-नागसेनी किश्तवाड़ 76.8
इंद्रवल किश्तवाड़ 80.06

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img