Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकारी गोदाम में पकड़ी गड़बड़ी

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकारी खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कई खामियां पाई गईं। जेएम ने एसएमआई को फटकार लगाई और अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया।

बुधवार को जेएम रुड़की नमामि बंसल ने कृषि उत्पादन मंडी परिसर स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम का औचक निरीक्षण किया। गोदाम के आसपास मंडराने वाले वहां से निकल गए। जेएम ने एसएमआई कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों को कब्जे में लिया। उसके बाद गोदाम का निरीक्षण किया।

गोदाम में रखे गए खाद्यान्न का मिलान स्टॉक रजिस्टर से नहीं हो पाया गया। जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। जेएम को इस बात की भी शिकायत मिली थी कि राशन डीलरों को जो बोरे दिए जाते हैं वह तोल में कम होते हैं। गोदाम में रखी चना दाल आदि के बैग भी स्टॉक रजिस्टर से मिलान नहीं कर पा रहे थे।

जिसकी गिनती कराने के बाद उसे दर्ज किया। जेएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी खाद्यान्न गोदामों का औचक निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मंगलौर गुड़ मंडी स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर कई प्रकार की खामियां पाई गई है।

अभिलेख कब्जे में ले लिए गए हैं तथा रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इस मौके पर कानूनगो राजपाल जैन, शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली आदि मौजूद रहे। वही, सरकारी खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण कर लौट रही जेएम ने अपना वाहन नजरपुरा गांव के पास पहुंचकर फिर से वापस मोड़ दिया।

जेएम कुरड़ी स्थित पश्चिमी किसान सेवा सहकारी समिति पर पहुंची। लेकिन, समिति पर ताला लगा हुआ था, वहां पर न तो कोई कर्मचारी था और न कोई चौकीदार। जेएम ने बंद पड़ी किसान सेवा पश्चिमी सहकारी समिति के फोटो खींचे और वीडियोग्राफी कराई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img