Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

ज्योतिबा फुले ने जलाई थी शिक्षा और समाज के उत्थान की ज्योति

मेरठ, संवाददाता |

मेरठ। महात्मा ज्योतिबा फुले सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन मलियाना मेरठ के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जी का 195 वे जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले भारत माता एवं डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की।

IMG 20220412 WA0001

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे। वहीं कार्यक्रम मलखान सैनी जी की अध्यक्षता में दिनांक 11 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 बजे से मनाया गया।

IMG 20220412 WA0000

IMG 20220411 WA0002

बता दें कार्यक्रम का संचालन सुनीत सैनी ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी के विचारों से प्रेरित होकर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करते हए शिक्षा के पथ पर चलकर समाज को एकत्रित कर आगे बढ़ने का समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी होती है। तब कहीं जाकर समाज सभी क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगा और समाज का उत्थान भी होता चला जाएगा आज सभी वर्ग की बेटियां शिक्षित होकर सभी क्षेत्र में आगे बढ़ कर युवाओं के बराबर कार्य कर रही है। इसलिए आज सैनी समाज को भी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाकर और एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य निरंतर करते रहना होगा तभी समाज का भी अथान हो पाएगा।

IMG 20220412 WA0001
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि एडवोकेट समय सिंह सैनी, वीर सिंह सैनी पार्षद संजय सैनी पार्षद रेनू सैनी पार्षद, प्रेमचंद सैनी पूर्व पार्षद, पदम सिंह सैनी, इंदपाल सैनी, सैनी भोपाल सैनी, लख्मी चंद सैनी,गोपाल सैनी, मनोज सैनी, उमेदपाल सैनी, ईश्वर सैनी, नरेश सैनी ,पंकज सैनी, संजय सैनी,सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, अजय सैनी, आदि सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img