Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति और उनकी आस्था करने वाले शिवभक्तों के लिए काफी मायने रखती है। लेकिन, कुछ लोग लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं। कोई इस तरह का कृत्य ना करें, इसलिए कठिन परिश्रम और तप से कांवड़ ला रहे कांवड़िये ऐसा कोई काम ना करें, जो शरारती तत्व इसे मुद्दा बनाए।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदीपुरम में शोभित यूनिवर्सिटी के पास नेशनल हाईवे-58 किनारे बनाए मंच से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ के औघड़नाथ मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने के बाद शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा पूरी होती है। शिव भक्त हरिद्वार के अलावा अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर कठिन परिश्रम और तप से जल ला रहे हैं। यात्रा के दौरान उन्हें सावधान रहना चाहिए कि कोई उपद्रवी या शरारती तत्व इस यात्रा को बदनाम करने के लिए उनका जल अपवित्र ना करें। योगी ने कहा कि यदि, इस तरह का कोई मामला होता भी है तो कानून अपने हाथ में ना लें और तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों की उन्हें सब खबर है। सभी उपद्रव की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं। यात्रा के समापन के बाद इन उपद्रवियों की फोटो निकालकर पोस्टर लगाए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यात्रा में सभी कांवड़िये पुलिस का सहयोग करें। यात्रा में हर कोई अपने तरीके से शिवभक्तों की सेवा में लगा हुआ है। आम जनमानस हो, शिविर संचालक हो या प्रशासनिक अधिकारी। शिवभक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। यातायात, सफाई व्यवस्था आदि के लिए पुलिस और सफाई कर्मचारी हाईवे पर लगे हुए हैं। उन्होंने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह श्रद्धा भाव से बिना उपद्रव किए अपनी यात्रा को संपन्न करें।

इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व विधायक संगीत सोम, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, पंडित सुनील भराला, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा आदि मुख्यमंत्री के साथ मंच पर रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img