- कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुचारू रहे साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था
- सीसीटीवी कैमरा, मेडिकल हेल्थ कैम्प की व्यवस्था
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत मंगलवार को कलेक्टेज्ट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी के संबंध में प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कूड़ा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हेल्थ कैम्प आदि व्यवस्थाओं को ससमय पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।
समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया गया सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा से संबंधित कर्मचारियों के विभागीय पहचान पत्र यथासमय बनाया जाना सुनिश्चित करें।
निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग न किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मेडिकल हेल्थ कैम्प के लिए स्थानों का चिन्हांकन कर समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाये।
एसपी यातायात को यातायात के संबंध में रूट डायवर्जन एवं परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्था के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा कर अंतिम रूप दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के उपरांत कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जाकिर कालोनी क्षेत्र में निर्माणाधीन नाले तथा संबंधित मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुये कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, एसपी सिटी विनीत भटनागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।