- नगर कल्याण समिति ने सभा का आयोजन कर विभिन्न विषयों पर की चर्चा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नगर कल्याण समिति सरक्षंक डा.मीना बख्शी के सौजन्य से एक सभा समिति अध्यक्ष एवं महासचिव राजुल त्यागी एवं अनिता चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
सभा में आठ मार्च 2021 को महिला दिवस के उपलक्ष में किरन उत्सव मंडप बिजनौर में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शहर में दिन प्रतिदिन सड़क अतिक्रमण के कारण जाम एवं परेशानी का प्रशासन को अनेको बार स्मरण कराने पर भी कोई नियमित कार्यवाही ना होने पर असतोष व्यक्त किया गया। बिजनौर शहर को गंगा एक्सप्रेस से जोडने की मांग एवं हस्तिानापुर बिजनौर रेलवे ट्रेक का निर्माण रस्ते में पडे रहने पर समिति ने रोष व्यक्त किया एवं इन्हें प्रोजेक्ट में शामिल करने एवं रेलवे प्रोजेक्ट को शीर्घ शुरू करने का सरकार से पुन निवेदन किया गया।
सभा के अंत में अभी भी कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा रखने का एवं उचित दर का मास्क का उपयोग करने का आहवान किया। सभा में सुमन चौधरी, डा. केशी त्यागी, जेपी बाणेपि, प्रेम सिंह, राजीव अग्रवाल, रितेश भटनागर, सतंराम देशवाल, डा.मजुंता, शिखा गुप्ता, छवि कौशल, नीरा अग्रवाल, रचना, विजय सचदेवा आदि मौजूद रहे।